एयरटेल ने चुकाए 18 हजार करोड़ रुपए

एजीआर के रूप में टेलीकॉम कंपनियों को करीब 1.47 लाख करोड़ रुपए का भुगतान दूरसंचार विभाग को करना है। इसमें से वोडाफोन अपने करीब 53 हजार करोड़ रुपए के बकाए में से 3500 करोड़ रुपए का भुगतान कर चुका है। भारती एयरटेल करीब 35 हजार करोड़ रुपए में से 18 हजार करोड़ और टाटा समूह 13,823 करोड़ रुपए में से 4197 करोड़ रुपए का भुगतान कर चुका है। कंपनियों को स्पेक्ट्रम यूसेज और लाइसेंस फीस के तौर पर इस बकाए का भुगतान करना है।